Welcome to the CICCE UP and UK Regional Swimming Championship
Here are the latest updates about the regional swimming championship under-14 17 and 19 (boys and girls).
प्रकाशन
सेवा में
श्रीमान संपादक जी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आगरा
निवेदन है कि
प्रयागराज में दिनांक 09 से 11 अगस्त के बीच खेली गई सी. आई. एस. सी. ई. यूपी एण्ड यूके स्वीमिंग
प्रतियोगिता में आगरा की मनिका जैन ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं बैंगलोर में खेले जाने वाली नेशनल
प्रतियोगिता में खेलने के लिए जगह बनाई, मनिका जैन ने अण्डर 17 बालिका वर्ग में फ्री स्टाइल 800 मीटर में
गोल्ड, 400 मीटर मे सिल्वर व 200 मीटर में भी सिल्वर पदक प्राप्त किया। मनिका जैन की जीत पर उनके पिता
एडवोकेट मनीष जैन ने बताया कि यह बेटी की मेहनत और लगन का नतीजा है सो उसे एक गोल्ड दो अलग अलग
प्रतियोगिताओं में सिल्वर मेडल मिले हैं इससे इनकी माँ दीपका अग्रवाल का भी सयोग रहा है व पूरे परिवार में
खुशी का माहौल है व आगरा जिला तैराकी संघ और सेंट पैट्रीक्स जूनियर कॉलेज की सिस्टर ने बधाई दी और
उज्जवल भविष्य की कामना की वह स्विमिंग क्षेत्र में अपने शहर अपने स्कूल एवं अपने माता-पिता का नाम ऐसे ही
रोशन करती रहे।
श्रीमान संपादक जी से निवेदन है प्रकाशित करने की कृपा करें धन्यवाद
पिता एडवोकेट मनीष जैन
M 9997106664
राजू तौमर
M : 8273273928
Related articles